रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अक्टूबर। कोलता बाहुल्य रायगढ़ विधानसभा से कोलता समाज ने भाजपा टिकट की मांग उठाई है। समाज की ओर से पूर्व के समाज के निर्दलीय प्रत्याशियों का हवाला देते हुए टिकट की दावेदारी के साथ-साथ इस विधानसभा से कोलता समाज को टिकट देने की मांग की जा रही है।
रायगढ़ संभाग के छत्तीसगढ़ कोलता समाज ने रायगढ़ विधानसभा से टिकट सुनिश्चित करने की मांग भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को पत्र लिखकर की है। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में रायगढ़ विधानसभा सीट से किसी कोलता बंधु को टिकट दिए जाने प्रमुख तीन बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण कराया है। इन बिंदुओं में शामिल कर बताया गया है कि स्व. केशव चंद्र साहा (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) बड़े नवापारा द्वारा तत्कालीन कांग्रेस पार्टी से टिकट माँगा एवं नहीं मिला तो सरिया विधानसभा से निर्दलीय लड़े।
स्व.पूर्णचंद्र गुप्ता सर्वोदय नेता कांग्रेस से टिकट मांगा एवं नहीं मिला तो रायगढ़ विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडे, स्व. बिराजेश्वर प्रधान समाज सेवक ने 2003 में भाजपा से टिकट माँगे और टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़े एवं द्वितीय स्थान पर रहे और भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा।
तीनों बिन्दुओं पर विचार करें तो कोलता समाज के प्रतिभावान नेता हमेशा से टिकट की माँग करते रहे हैं क्योंकि, रायपुर, महासमुंद, बसना, सराईपाली, सारंगढ़, रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़, पत्थलगांव आदि विधानसभा के चुनावों को कोलता समाज के मतदाता प्रभावित करते हैं। रायगढ़ विधानसभा में 65 हजार से ज्यादा मतदाता कोलता समाज का है, जो रायगढ़ सीट की हार-जीत को तय करता है, और समाज के अधिकांश वर्ग भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करता है।
अत: इस बार भारतीय जनता पार्टी से कई कोलता सामाजिक बंधु टिकट की माँग कर रहे हैं, यदि कोलता समाज के किसी नेता को टिकट नहीं मिलेगा तो निश्चित ही विद्रोह होगा और भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा।