रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अक्टूबर। बुधवार को बेरोजगारी, पीएससी घोटाला, कोल घोटाला और शराब घोटाला सहित कई मुद्दों को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के रायगढ़ विधानसभा पदाधिकारियों को तब सरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जब वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को काला झंडा दिखाने सरिया से कोडातराई की ओर जा रहे थे।
जानकारी मिली है कि जनता कांग्रेस जे के एक दर्जन से अधिक कार्यकेर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया। जनता कांग्रेस के साहिल मेहर देवेश दास कर्व नामदेव, कार्तिक नामदेव राहुल निषाद नरेश स्दावर्ती सहित दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
काला झंडा दिखाने निकले भाजयुमो कार्यकर्ता भी हुए गिरफ्तार युवाओं से किया वादा पूरा ही नहीं हुआ तो कैसा भरोसे का सम्मेलन
कोड़ातराई में भूपेश बघेल एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े की सभा का भाजपा युवा मोर्चा ने बुधवार को रायगढ़ शहर में पैदल मार्च कर सुभाष चौक में काला झंडा दिखाकर पुरजोर विरोध किया। इस दौरान पुलिस से झूमाझपटी कर खींचतान हुई, जिसके बाद सभी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक का कहना है कि भरोसे का सम्मेलन करने आ रहे प्रदेश के मुखिया व उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले प्रदेश के युवाओं को तो विश्वास में लें, उसके बाद भरोसे का सम्मेलन करें, पूरा प्रदेश आज भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है, आए दिन प्रदेश सरकार के बड़े अधिकारी के ऊपर ईडी चार्जशीट फाइल कर रही है।
जिला महामंत्री प्रवीण द्विवेदी का कहना है कि पीएससी परीक्षा में हुए गोलमाल के कारण आज प्रदेश का योग्य युवा का चयन न हो पाना बड़े ही शर्म का विषय है।
जिला महामंत्री सूरज शर्मा का कहना है कि सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं को सरकार आने से पहले बड़े-बड़े वायदे किये, परन्तु अभी तक पूरा नहीं किया है। हमेश युवाओं को छलने ठगने और धोखा देने का कार्य भूपेश बघेल और उनकी कांग्रेस सरकार ने किया है। इन्ही सब कारणों को लेकर पूरे जिले के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीएम की सभा का विरोध किये है।