रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अक्टूबर। रायगढ़ शहर में मंगलवार की दोपहर अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के पास चार युवकों ने महिला को अनहोनी घटना घटित होने की बात कहते हुए लाखों के सोने, चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकडऩे में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार शहर के दरोगापारा निवासी माधुरी श्रीवास्तव (60) मंगलवार की दोपहर 12 बजे मार्केट जाने घर से निकली हुई थी। महिला जब अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के पास पहुंची ही थी कि दो युवक महिला के पास पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने महिला से डॉक्टर के संबंध में पूछताछ की। जिसके बाद उन्होंने महिला को अनहोनी घटना घटित होने की बात कहते हुए इससे बचने पहने हुए गहने जल्द से जल्द निकालने की बात कही। जिसके बाद महिला डरी सहमी सारे गहने मंगलसूत्र, अंगूठी व कंगन के अलावा कान में पहने सोने के आभूषण निकालकर दोनों युवकों को दे दिया। सोने चांदी के गहने मिलते ही दोनों युवक मौके से फरार हो गए। उक्त गहनों की कीमत करीब 2 लाख रूपये है।
शहर के व्यस्तम इलाके में मंगलवार की दोपहर दो बाईक में सवार चार लोगों ने महिला से हुए ठगी के मामले के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ कर रही है। साथ ही साथ अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी में दोनों आरोपी के फुटेज कैद हो गए हैं पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकडऩे में जुट गई है।