रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अक्टूबर। घरघोड़ा क्षेत्र में हो रही सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए घरघोड़ा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस ने मुहिम के तहत शराब पीकर वाहन चालको पर कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी में घरघोड़ा पुलिस ने नशेड़ी बाइक चालक पर चलानी कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नीरू शर्मा पिता संजू शर्मा पर धारा 185 मोटरसाइकिल अधिनियम की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी घरघोड़ा के द्वारा 10 हजार रुपये का चालान काटा गया। न्यायालय के इस प्रकार की कार्रवाई से निश्चित ही अन्य लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों में डर बनेगा और यातायात नियमों का पालन करेंगे। कार्रवाई में थाना प्रभारी शरद चन्द्रा, एसआई के एस साय आर बीरबल भगत , आर खगेश्वर नेताम की भूमिका शामिल रही।