रायगढ़

शादी का झांसा देकर युवती से रेप, गिरफ्तार
04-Feb-2022 3:44 PM
शादी का झांसा देकर युवती से रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 फरवरी ।
लैलूंगा पुलिस ने युवती का शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी नरेन्द्र यादव निवासी थानाक्षेत्र लैलूंगा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़त युवती 1 फरवरी को थाना लैलूंगा में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका नरेन्द्र यादव से जान पहचान था, जब कभी नरेन्द्र मिलता तो शादी तुमसे शादी करूंगा कहता था। उसकी बातों पर विश्वास कर घर में बिना बताए 04 दिसंबर को नरेन्द्र के साथ मोटर सायकल पर चली गई। नरेन्द्र यादव रायगढ़ अपने परिचित के घर ले जाकर रखा था। उसके कुछ दिन बाद पूंजीपथरा क्षेत्र में किराया मकान लेकर 10 जनवरी तक रखा था, जहां जल्द ही शादी कर लेंगे कहकर शारीरिक संबंध बनाता। 11 जनवरी को नरेन्द्र मोटर सायकल पर युवती को ले जाकर गांव छोड़ा और बोला कि तुमसे शादी नहीं करूंगा। गांव में मिटिंग कराकर नरेन्द्र को मीटिंग में बुलाये तो मीटिंग में भी गांव वालों के पास नरेन्द्र शादी से मना कर दिया और कहने लगा कि तुम्हे जो भी करना है कर लो। युवती परिजनों से सलाह लेकर थाना लैलूंगा में आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज करायी। पीडि़ता के लिखित आवेदन पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय द्वारा धारा 363, 376 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर आरोपी नरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरभा में रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट