रामजन्म भूमि ट्रस्ट के मुखिया चम्पत राय की तरफ से कल ट्विटर पर पोस्ट किया गया है कि शाम एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़मंडप होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बंदर की ओर यह सोचकर भागे कि कहीं यह बंदर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे। परंतु जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े वैसे ही बंदर दर्शनार्थियों के बीच से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाएं पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया। सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमानजी रामलला के दर्शन करने आए हों। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हुई तस्वीरों की बाढ़ आ गई है। बहुत सी नई-पुरानी ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं जिनमें हनुमान के साथ जोडक़र देखे जाने वाले बंदरों को राम-हनुमान की प्रतिमाओं के साथ या धार्मिक झंडों के साथ दिखाया जा रहा है।
ऐसी तस्वीरें ट्विटर और फेसबुक पर लगातार पोस्ट हो रही हैं।