Chhattisgarh

पतंग बाजी ...
02-Jan-2025 7:32 PM
पतंग बाजी ...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’

सूर्य के उत्तरायण होने का पर्व है मकर सक्रांति। जो 13 जनवरी को मनाया जाएगा। इस मौके पर छत्तीसगढ़ में तिल के लड्डू खिलाने की परम्परा है। पतंगबाजी गुजरात में एक उत्सव की तरह मनाई जाती है। वहां की देखा देखी हाल के वर्षों में छत्तीसगढ़ में भी यह सिलसिला शुरू हुआ है। इसे देखते हुए पतंगों का बाजार राजधानी में सजने लगा है। इन दूकानों में 10 रुपए से लेकर 6 सौ रुपए तक के छोटे से विशाल आकार के पतंग उपलब्ध हैं। 

0


अन्य पोस्ट