Chhattisgarh
पर्यावरण का संहार
11-Aug-2025 9:25 AM

ये तस्वीरें बिहार के मगध विवि के एक छात्र ने भेजी है। उनका कहना है कि विवि प्रशासन ने अपने परिसर के कई पेड़ सिर्फ इसलिए कटवा डाले हैं, क्योंकि पीएम मोदी की 22 अगस्त को वहां जनसभा होनी है। भाजपा का कहना है कि पीएम मोदी यहां से मगध और गया को कई तोहफे देंगे। मगर इन तोहफों की कीमत क्या पर्यावरण के संहार पर होगी, कई सरकार और राजनीतिक दल इस बारे में सोचते हैं? (फोटो-जानकारी-टिप्पणी बिहार के एक प्रमुख पत्रकार पुष्य मित्र ने फेसबुक पर पोस्ट की है।)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे