राष्ट्रीय

ट्रेलर बता रहा है बिहार में फिल्म क्या होने वाली है, एनडीए की बढ़त पर बोलीं भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी
14-Nov-2025 1:47 PM
ट्रेलर बता रहा है बिहार में फिल्म क्या होने वाली है, एनडीए की बढ़त पर बोलीं भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी

 नई दिल्ली, 14 नवंबर । भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने शुक्रवार को बिहार में वोट काउंटिंग के रुझानों में एनडीए की बढ़त का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रेलर बता रहा है कि फिल्म क्या होने वाली है? उन्होंने कहा कि हमने विकास से संबंधित किसी भी काम के साथ कोई समझौता नहीं किया। प्रदेश के लोगों ने विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी है। एनडीए जीत की ओर अग्रसर है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान अपराजिता सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में कई जगहों पर राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया, लेकिन बिहार की जनता ने उन्हें आखिरकार बता दिया कि आने वाले दिनों में स्थिति कैसी होने वाली है।

बिहार की जनता ने राहुल गांधी के एसआईआर के संबंध में किए गए दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में आज शाम तक दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। वहीं, भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक स्थिति पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है। इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता है। एनडीए के लिए आने वाले दिनों में स्थिति सकारात्मक होती जाएगी, क्योंकि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात पर खारिज नहीं किया जा सकता है कि प्रदेश का हर वर्ग प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में खड़ा है। जनता आज की तारीख में एनडीए को जीतते देखना चाहती है, क्योंकि एनडीए ने अपने शासनकाल में विकास के लिए काम किया है। एनडीए ने अपने कार्यकाल में यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी व्यक्ति के हित पर कुठाराघात न हो।

भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि दूसरी तरफ से जब हम जंगलराज को देखते हैं तो हमें समझ में आता है कि किस तरह से लोगों के हितों पर कुठाराघात किया जाता था। विकास से संबंधित कार्य ठप रहा करते थे, लेकिन आज स्थिति ऐसी नहीं है। पिछले दो दशकों में प्रदेश में विकास से संबंधित अनेक काम हुए हैं। ऐसी स्थिति में हर समझदार जनता एक ऐसी ही सरकार को चुनेगी, जो विकास को तवज्जो देगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने एसआईआर को लेकर लोगों के बीच में भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि जमीन पर कोई भी व्यक्ति एसआईआर का विरोध करता हुआ नहीं दिखा। इससे यह साफ जाहिर होती है कि ये लोग सिर्फ अपनी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेने से बचने के लिए एसआईआर का सहारा ले रहे थे। इसके अलावा और कुछ भी नहीं था। उन्होंने सवाल किया कि एसआईआर के तहत फर्जी मतदाताओं को चिन्हित किया जा रहा है।

जो मतदाता मर चुके हैं और जो वोट नहीं देने वाले हैं, अगर उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है तो इससे इन लोगों को दिक्कत क्यों हो रही है? इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने वोट काउंटिंग में एनडीए की बढ़त को पिछले दो दशकों में सरकार की कार्यशैली की जीत बताया। उन्होंने कहा देश के सभी राजनीतिक दलों को यह सीख लेनी चाहिए कि आप बिना काम किए सत्ता में नहीं रह सकते हैं। अगर आप सत्ता में रहना चाहते हैं तो आपको लोगों के बीच में जाकर काम करना होगा। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आप बिना काम किए सत्ता में रह पाएंगे तो मैं एक बात स्पष्ट कर दूं कि यह आपकी गलतफहमी है, लिहाजा आप अपनी गलतफहमी दूर कर लें। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के शासनकाल में हर वर्ग के लिए काम किया गया। एनडीए ने एक टीम की तरह प्रदेश के विकास के लिए काम किया है और इसी का नतीजा है कि आज एनडीए जीत की ओर अग्रसर है। --(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट