राष्ट्रीय
जेल में केजरीवाल से मिलने पहुंचे भगवंत मान, कहा- उनका स्वास्थ्य ठीक है
30-Apr-2024 5:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 30 अप्रैल । दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल से पंजाब के सीएम भगवंत मान मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है और उन्हें यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि पंजाब सरकार के स्कूलों के 158 छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण की है।
बीते 21 मार्च को सीएम केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था, तब से लेकर अब तक केजरीवाल सलाखों के पीछे बंद हैं।
इससे पहले, सुनीता केजरीवाल और मंत्री आतिशी ने भी सीएम केजरीवाल से जेल जाकर मुलाकात की थी।
जेल में बंद होने के बावजूद भी सीएम केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
बीते दिनों अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से अपदस्थ किए जाने की मांग वाली याचिका भी दाखिल की गई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे