महासमुन्द

विधायक ने जिला अस्पताल में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सौंपा
16-Apr-2021 7:34 PM
विधायक ने जिला अस्पताल में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 अप्रैल।
महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.के. मंडपे को पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सौंपा। 

बताया गया कि आगामी कुछ ही दिनों में इस तरह की मशीन और उपलब्ध हो जाएगी। डॉ.मंडपे ने विधायक श्री चंद्राकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की मशीनें और आने से मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में सुविधा होगी। सभी विकासखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मशीन आने पर वहां भी आवश्यकतानुरूप मशीन उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वहां भी मरीजों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

मालूम हो कि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर जिला हॉस्पिटल में पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध हो गई है। इसे मिलाकर जिला हॉस्पिटल में अब कुल दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन हो गई है। 

अब गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उचित मात्रा में एवं आवश्यकताअनुसार ऑक्सीजन उन तक पहुंचता रहेगा। 
 


अन्य पोस्ट