महासमुन्द
मीनाबाजार में विवाद के बाद चाकू घोंपा
08-Jul-2025 4:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 जुलाई। पिथौरा में लगे मीना बजार में एक व्यक्ति के साथ चाकूबाजी कर मारपीट करने की घटना सामने आई है। शिकायत पर पिथौरा पुलिस ने केस दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पाटनदादर डीपापारा थाना सांकरा निवासी कुपेश बरिहा ने बताया कि 5 जुलाई को वह अपने बड़े भाई राजेश बरिहा, दोस्त खगेश्वर खडिय़ा के साथ पिथौरा में मीना बजार घूमने आया था। मीना बजार के बाहर तीनों बाथरूम के लिए गए थे, उसी समय एक अनजान व्यक्ति ने उसे धक्का दिया तो कुपेश ने धक्का क्यों दे रहा है कहा तो उसे गाली देकर अज्ञात व्यक्ति व उसके अन्य तीन साथियों ने उसे पेट में चाकू घोंप दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे