महासमुन्द

बेमचा में शराब दुकान नहीं खोलने की मांग
13-Apr-2021 8:48 PM
 बेमचा में शराब दुकान नहीं खोलने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 अप्रैल।
ग्राम पंचायत बेमचा के सरपंच, उपसरपंच व पंचों ने भाजपा चिकित्सा प्रकाष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा को पत्र सौंप कर ग्राम पंचायत बेमचा क्षेत्र में संचालित देशी शराब दुकान हटाने एवं विदेशी शराब दुकान की व्यवस्थापन बेमचा क्षेत्र में नहीं करने की मांग की। सरपंच व पंचों ने चर्चा के दौरान डा. चोपड़ा से कहा कि बेमचा क्षेत्र में देशी शराब दुकान संचालित है जिसे हटाकर दूसरे जगह स्थानांतरण किया जाये। उन्होंने श्री चोपड़ा को जानकारी दी कि शारदा मंदिर के सामने संचालित विदेशी मदिरा दुकान को भी बेमचा क्षेत्र देशी शराब दुकान में सम्मिलित किए जाने की कोशिशें हो रही हैं। पंचों ने डा. चोपड़ा से कहा कि दोनों शराब दुकान एक जगह संचालित होने से ग्राम का माहौल खराब होगा। गांव के युवा नशे के गिरफ्त में होगें। साथ ही मेन रोड़ में शराबियों का जमावाड़ा होगा। जिसके कारण बेमचा की महिलाओं, स्कूली बच्चों का आना जाना मुश्किल हो जायेगा।
 


अन्य पोस्ट