महासमुन्द
55.06 क्विंटल धान जब्त
19-Jan-2021 4:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुन्द, 19 जनवरी। राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने कल सोमवार को धान का अवैध भंडारण करने वाले 4 लोगों से 139 बोरा 55.06 क्विंटल धान जब्त किया। जानकारी अनुसार इनमें सरायपाली तहसील के ग्राम पंडरीपानी निवासी मोतीलाल प्रधान से 42 बोरी धान, बागबाहरा तहसील के ग्राम तेंदूकोना निवासी गंगाराम अग्रवाल से 17 बोरी धान एवं ग्राम मोंगरापाली निवासी नवीन अग्रवाल से 50 बोरी धान जब्त किया गया। इसी प्रकार पिथौरा तहसील के ग्राम पथरला निवासी प्रदीप साहू से 30 बोरी धान जब्त कर उचित कार्यवाही की गई। अब तक जिले में कुल 236 प्रकरण दर्ज किए गए हंैजिनमें 11515 बोरा धान 4606 क्विंटल जब्त किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे