महासमुन्द

पाटनदादर में कबड्डी स्पर्धा का नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
19-Jan-2026 7:05 PM
पाटनदादर में कबड्डी स्पर्धा का नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 19 जनवरी। झलप क्षेत्र के ग्राम पाटनदादर में कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने उपस्थित होकर फीता काटकर स्पर्धा का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

श्री साहू ने खिलाडिय़ों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में कबड्डी खेल का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को एक बेहतर मंच प्रदान करता है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने पाटन दादर (माधोपुर) के उत्साही युवाओं की प्रशंसा कर आयोजन के शुभकामनाएं दी।

साथ ही खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रमुख अमरु लाल ध्रुव, रमेश ध्रुव, भगत राम ध्रुव, राजाऊ राम ध्रुव, साधु राम ध्रुव, शिवप्रसाद ध्रुव, यादराम ध्रुव, मानसिंह ध्रुव, बृजराम बरिहा, मानसिंह बरिहा, जीवन बरिहा, कौशल बघेल, हरीश ध्रुव, संतोष ध्रुव, यादराम ध्रुव, मेष राम ध्रुव, कमलेश ध्रुव, नरेंद्र बरिहा, राकेश ध्रुव, विजय बरिहा, अगहन ध्रुव, कमलेश चक्रधारी, मनीष ध्रुव, युगल बरिहा, मुकेश बरिहा, तान्या, प्राची आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट