महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ गांडा समाज विकास खण्ड बागबाहरा के त्रैवार्षिक निर्वाचन विधिवत सम्पन्न हो गया। हीरा राम नेताम हैट्रिक के साथ छत्तीसगढ़ गांडा समाज के विकास खण्ड बागबाहरा अध्यक्ष बने।
जिला निर्वाचन अधिकारी बंशीलाल ताण्डी के मार्गदर्शन, पीठासीन अधिकारी सुबेसिंह चौहान, देवप्रसाद चौहान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, पदुमलाल चौहान विकास खण्ड सचिव पिथौरा उपस्थित थे । जबकि महासमुन्द नगर अध्यक्ष भागवत जगत भूमिल जिला पर्यवेक्षक के रूप में सम्मिलित हुए।
जिला कार्यालय से प्राप्त अधिसूचना के अनुसार 8 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। 9 से 10 तक नामांकन हेतु समय निर्धारित किया गया था। जबकि 11 जनवरी 8 बजे रात्रि तक नाम वापसी का समय निर्धारित था। अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का निर्वाचन होना सुनिश्चित था जबकि अन्य कार्यकारणी सदस्यों का मनोनयन किया जाना था।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक पद के लिए मैदान में दो दो उम्मीदवार खड़े थे। जिसमें विकास खण्ड अध्यक्ष में श्री हीरा राम नेताम, वि ख सचिव में श्री चुम्मन लाल जगत जबकि कोषाध्यक्ष में नरोत्तम जगत निर्वाचित हुए। आज के निर्वाचन में मतदाओ के अतिरिक्त विकास खण्ड के जागरूक समाजिक जनों में सर्वश्री मोती राम पांडे, टोमन सिंह कागजी, महेन्द्र बघेल, मदन भारती, धरम सिंह महानंद, सुरेश क्षेत्रपाल, महेश चौहान, बृजलाल सोनवानी, विशेष रूप से उपस्थित थे। विकास खण्ड स्तरीय निर्वाचन निर्विघ्न सम्पन्न हुआ।
आज उपस्थित स्वाजातिय बन्धुओं के लिए भोजन व्यवस्था सामाजिक जिला सदस्य एवं स्थानीय वार्ड पार्षद थानू राम पांडे ने किया था । उपरोक्त जानकारी नवनिर्वाचित विकास खण्ड सचिव चुम्मन जगत ने दिया।


