महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 सितंबर। आज सुबह दस बजे से ढांक टोल के पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में मितानिनों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने रायपुर में आयोजित धरने में शामिल होने के लिए निकली थीं। लेकिन पुलिस ने उन्हें ढांक टोल के पास ही रोक दिया।
इससे नाराज मितानिनों ने राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इनकी मांग है कि मितानिन एवं मितानिन कर्मियों के संबंध में मोदी जी की गारंटी के तहत घोषणा पत्र में किए गए वायदे पूरा किया जाए। इसके लिए रायपुर में मितानिन, प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बीते 7अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन में हैं।
इनका कहना है कि यदि उनकी मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूरा नहीं करती है तो प्रदेश स्तर पर मितानिनों द्वारा जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री निवास का घेराव एवं चक्काजाम शामिल हैं। जानकारी अनुसार प्रदेश भर में 7 हजार मितानिन हैं।