महासमुन्द

खबर का असर:महासमुंद से हटाए गए डीएमओ, आशुतोष कोसरिया आएंगे
04-Sep-2025 3:29 PM
खबर का असर:महासमुंद से हटाए गए डीएमओ, आशुतोष कोसरिया आएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,4सितंबर। ‘छत्तीसगढ़’ में राइस मिलरों की नाराजगी और अप्रिय व्यवहार की शिकायत संबंधी खबर प्रकाशन के बाद राज्य सहकारी विपणन संघ नवा रायपुर ने महासमुंद डीएमओ (जिला विपणन अधिकारी) टीकेन्द्र राठौड़ उप प्रबंधक को महासमुंद से हटाकर विपणन संघ मुख्यालय रायपुर में पदस्थ कर दिया है। उनके स्थान पर डीएमओ कांकेर सहायक प्रबंधक आशुतोष कोसरिया को तत्काल प्रभाव से महासमुंद पदस्थ कर दिया है।  गौरतलब है कि राइस मिलर काफी दिनों से श्री राठौड़ के अप्रिय व्यवहार और भेदभावपूर्ण कार्यप्रणाली की शिकायतें करते रहे हैं। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होते देख मिलरों ने विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से इसकी शिकायत की। जिस पर श्री सिन्हा ने पत्र लिखकर प्रभारी तथा खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल को पत्र लिखकर मिलरों की नाराजगी की जानकारी दी। इस बाबत ‘छत्तीसगढ़’ अखबार में लगातार खबरे छपती रहीं।

उनके अप्रिय व्यवहार से जिले के राइस मिलरों के साथ दफ्तर के अधिकारी कर्मचारियों ने प्रताडऩा की शिकायत विधायक,मंत्री से की थी। खबर प्रकाशन के बाद कल इस मामले में आदेश आया है। आरोप है कि विभागीय नोटिस का जवाब भी डीएमओ ने नहीं दिया था। परसों ही जिला राइस मिल एसोसिएशन ने बैठक कर इस विषय में चर्चा की। बाद विधायक से पुन: शिकायत की। अंतत: डीएमओ श्री राठौड़ को मुख्यालय नवा रायपुर पदस्थ करने का आदेश प्रबंध संचालक किरण कौशल ने जारी किया है।


अन्य पोस्ट