महासमुन्द

एनएचएम कर्मियों ने सौंपा खून से लिखा ज्ञापन
03-Sep-2025 3:27 PM
एनएचएम कर्मियों ने सौंपा खून से लिखा ज्ञापन

दंडवत पहुंचे कलेक्टोरेट, निकालेंगे मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,3 सितंबर। स्थानीय लोहिया चौक में नियमितीकरण की मांग को लेकर विगत 16 दिन से आंदोलन कर रहे जिले के एनएचएम र्मचारियों ने कल मुख्यमंत्री के नाम अपने खून से पत्र लिखकर ज्ञापन के रूप डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। धरना स्थल से करीब एक सौ कर्मचारी रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। डाइट कार्यालय के पास से वे दंडवत करते हुए कलेक्टोरेट प्रवेश किया। वहां से खून से लिखा ज्ञापन मंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। जिलाध्यक्ष रामगोपाल खूंटे ने कहा कि कर्मचारियों ने कोविड जैसे महामारी में अपने घर परिवार को छोडकऱ आम जनता की सेवा की। अब सरकार की बारी है की ग्रेड पे और नियमितीकरण देकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मोदी की गारंटी पूरी करें। कर्मचारी की नियमितिकरण ग्रेड पे जैसे मांगों के प्रति उदासीनता एवं प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में कोरोना योद्धा एनएचएम के कर्मचारी पीपीई कीट पहनकर दंडवत कलेक्टोरेट पहुंचे थे।

जिला अध्यक्ष श्री खूंटे ने बताया कि सरकार का इसी तरह से रवैया रहा तो कर्मचारी और उग्र होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आज बुधवार को शाम 5 बजे कर्मचारी मशाल रैली लोहिया चौक से बरोंडा चौक तक निकालेंगे।


अन्य पोस्ट