महासमुन्द

डीएमओ से सभी राइस मिलर नाराज
03-Sep-2025 3:25 PM
डीएमओ से सभी राइस मिलर नाराज

 विपणन संघ के नोटिस से आगे नहीं बढ़ा मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 3सितंबर। जिले के सैकड़ों राइस मिल मालिक डीएमओ टिकेंद्र राठौड़ की अव्यवहारिक कार्यप्रणाली से परेशान हैं। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि मामला विधायक के बाद प्रभारी मंत्री तक जा पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक साप्ताह भर पूर्व ही सचिव राज्य सहकारी विपणन संघ मुख्यालय ने डीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है। जवाब की अवधि बीत चुकी है। उन्होंने क्या जवाब दिया इसका पता नहीं चला है। फिलहाल कार्रवाई लंबित बताई जा रही है।

बीते खरीफ सीजन में धान खरीदी के पहले ही श्री राठौड़ की पोस्टिंग यहां महासमुंद में हुई यी। बाद में कस्टम मिलिंग के शुरुवाती दौर से ही राइस मिलरों के साथ श्री राठौड़ के अप्रिय व्यवहार और कार्यप्रणाली के तरीके से राइस मिलरों में नाराजगी के स्वर फूटने लगे थे।

बाद में और भी गंभीर आरोपों की चर्चा उन्हें लेकर मिलरों के बीच थी।

इसके बावजूद मिलरों ने कस्टम मिलिंग का काम सुचारू रूप से चलाया। लिखित और मौखिक शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होते देख इसकी लिखित शिकायत स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से की गई। जिस पर श्री सिन्हा ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा जिले के प्रभारी मंत्रीदयालदास बघेल को तत्संबंध में पत्र लिखकर डीएमओ के अप्रिय व्यवहार से राइस मिलरों की नाराजगी की जानकारी दी। और उन्हें यहां से स्थानांतरित करने का निवेदन भी किया।

बताया कि मामले की गंभीरता को देखते राइस मिल व्यवसाय से जुड़े सूत्रों ने में हुए राज्य सहकारी विपणन संघ मुख्यालय नवा रायपुर ने 19 अगस्त  को डीएमओ टिकेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कल मिलरों की बैठक में निर्णय लिया गया कि डीएमओ टिकेंद्र राठौड़ की कार्यप्रणाली से मिलर्स असंतुष्ट हैं। वे मिलरों को अपमानित करते हैं। कार्यालय के छोटे.छोटे कार्य उनकी मंजूरी के अभाव में महिनों लटके रहते हैं। वे स्वयं कार्यस्थल पर हमेशा देर से आते हैं। इस वजह से अन्य जिलों की अपेक्षा विपणन कार्यालय से संबंधित हर कार्य विलंब से होता है। मिलर्स के साथ इनका पक्षपात पूर्ण रवैया रहता है। इनकी मौजूदगी में कस्टम मिलिंग कार्य निष्पादन कर पाना मिलर्स के लिए कष्टदाई है। स्वाभाविक रूप से कस्टम मिलिंग कार्य प्रभावित होगा। इन्हें तत्काल यहां से हटाया जाना चाहिए। तदाशय का पत्र एसोसिएशन ने प्रबंध संचालक राज्य विपणन संघ नया रायपुर को भेजा है।


अन्य पोस्ट