महासमुन्द

ऑनलाइन नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर, खिलाडिय़ों में उत्साह
03-Sep-2025 3:00 PM
ऑनलाइन नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर, खिलाडिय़ों में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा , 3 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा राज्य के चयनित सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए ऑनलाइन  शतरंज प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से नि:शुल्क है। इस शिविर से खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

ऑनलाइन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का प्रथम चरण रायपुर के कैंडिडेट मास्टर रवि कुमार के निर्देशन में 9 से 14 अगस्त तक हुआ, जिसमें 18 सब जूनियर वर्ग के  खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। इसी तरह से शिविर का द्वितीय चरण नागपुर के इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख के मार्गदर्शन में 24 से 30 अगस्त तक संपन्न हुआ। द्वितीय चरण में खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

 उक्त शिविरों के दरमियान खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करने बतौर अतिथि छत्तीसगढ़  राज्य शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की, जिसमें राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर,  उपाध्यक्ष किरण अग्रवाल,  छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत खुटे, संयुक्त सचिव आनंद  अवधिया, इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े, इंटरनेशनल आर्बिटर  अनीश अंसारी का नाम शामिल है।

इसी तारतम्य में  शिविर के समापन अवसर पर  बिलासपुर आयकर विभाग के अतिरिक्त निदेशक अधीर रंजन ने अपनी उपस्थिति दी  और प्रतिभागियों को संबोधित भी किया ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत खुटे ने बताया कि  ऑनलाइन शतरंज प्रशिक्षण का तृतीय चरण 11 से 17 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें केवल सीनियर वर्ग के चयनित खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। ऑनलाइन निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण के तृतीय चरण के प्रशिक्षक  ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से होंगे।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के होस्ट छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव विकास शर्मा थे।


अन्य पोस्ट