महासमुन्द

कुसमी स्कूल शिक्षक को हटाने ग्रामीणों ने बीईओ को आवेदन
14-Jul-2025 4:30 PM
कुसमी स्कूल शिक्षक को हटाने ग्रामीणों ने बीईओ को आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,14 जुलाई। ब्लॉक मुख्यालय से 30 किमी दूर स्थित ग्राम कुसमी के ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुसमी में पदस्थ शिक्षक को हटाने के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को आवेदन सौंप कर डीईओ और संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर से शिकायत की है।

ग्रामीणों ने पूर्व माध्यमिक शाला कुसमी में पदस्थ शिक्षक जितेंद्र डडसेना के ऊपर आरोप लगाया है कि उनके इस स्कूल में रहने से बच्चों को पढ़ाने से गांव सहित स्कूल का माहौल खराब होगा। बच्चे उनके चरित्र का अनुसरण करेंगे। ग्रामीणों ने कहा है कि शिक्षक जितेंद्र डडसेना के खिलाफ  पूर्व में जब वे पूर्व माध्यमिक शाला खुर्सीपार में पदस्थ थे, तब कुसमी में पदस्थ शिक्षिका ने उनके खिलाफ  कोमाखान थाना में अपराध दर्ज कराया था और कोमाखान पुलिस ने धारा 376-2 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की थई।

जिसके बाद छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील 1966 के नियम 9 के उपनियम 2 क के तहत गिरफ्तारी और निलंबन की कार्रवाई किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कृत्य करने वाले शिक्षक और थाने में शिकायत करने वाली शिक्षिका के एक जगह एक ही गांव में रहने से ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति होगी और गांव का माहौल खराब होगा। इसलिए ग्रामीणों ने इस शिक्षक को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुसमी से अन्यत्र स्कूेल में भेजने की मांग की है।

ग्राम के सरपंच, ग्रामीण खाम सिंग, धनराज टोशन, हरिश शंकर लाल, नरोत्तम, किशोर,तिलक राम, ओम प्रकाश, प्रेमलाल सहित अधिक संख्या में ग्रामीणों ने शिकायत की है। इस मामले पर बागबाहरा बीईओ के वर्मा ने कहा कि ग्रामीणों से पत्र प्राप्त हुआ है। आगे की कार्रवाई के लिए सक्षम उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट