महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 जुलाई। शासकीय हाई स्कूल लाफिनखुर्द में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के संचालन और छात्र सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उच्च प्राप्तांकों के आधार पर छात्र संघ का मनोनयन किया गया। छात्र संघ गठन की प्रक्रिया प्राचार्य भारत साहू की उपस्थिति में किया गया। प्राचार्य भारत साहू और स्टाफ ने सभी मनोनीत छात्र प्रतिनिधियों के गठन पर खुशी जाहिर की।
उन्होंने छात्र नेताओं को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए विद्यालय के समग्र विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। नवगठित छात्र संघ में निम्नानुसार पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया जिसमें छात्र संघ के अध्यक्ष कक्षा दसवीं के चांदनी साहू, उपाध्यक्ष पायल कक्षा 9वींस सचिव गरिमा टंडन 10वीं, सह.सचिव लीशा साहू 9वीं, कक्षा नायक कक्षा दसवीं चित्ररेखा साहू, उपनायक भूमिका, कक्षा नायक 9वीं.अ काजल मानिकपुरी, उपनायक मीरा यादव कक्षा नायक 9वीं.ब, प्रीति साहू, उपनायक तारिणी साही, छात्रा प्रतिनिधि भूमिका 10वीं, भूमिका मानिकपुरी 9वीं, क्रीड़ा प्रतिनिधि युवराज साहू 10वीं,सहयोगी दुष्यंत साहू, साहित्यिक प्रभारी हिमांशी 10वीं, दीक्षा 9वीं, सांस्कृतिक प्रभारी हुलेश्वरी साहू10वीं, पायल 9वीं, नशा मुक्ति प्रभारी गुलशन 9वीं, कौशल्या 9वीं,अनुशासन प्रभारी निशा मारकंडे 10वीं, तुषार साहू 10वीं,पुस्तकालय प्रभारी चांदनी साहू 10वीं, साक्षी कोसेले 9वीं,पेयजल और स्वच्छता प्रभारी खिलेश्वरी 10वीं,मोहन यादव 10वीं, सुरक्षा प्रभारी विनय थनेश, खिलेद्र 9वीं, प्रार्थना प्रभारी अंजली, प्रीति साहू, बागवानी प्रभारी छाया और भावना को दायित्व सौंपा गया।