महासमुन्द

छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 9 जुलाई। मिडिल स्कूल बिजराभांठा से लगातार तीसरे वर्ष भी सत्र 2024-25 में एनटीए द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा श्रेष्ठा परीक्षा में आंचल का चयन हुआ है।
एनटीए द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग के फस्र्ट राउंड में ही आंचल को उनके चॉइस फिलिंग फॉर्म के आधार पर रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई आबंटित किया गया है। जहां उन्हें कक्षा नवमी से बारहवीं तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी।
उनकी इस उपलब्धि के लिए जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे,डीएमसी रेखराज शर्मा द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीईओ श्री एस आलोक ने उनकी कड़ी मेहनत और लगन को दूसरे छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक बताया।
आंचल के चयन होने पर मिडिल स्कूल बिजराभांठा के शिक्षक स्टाफ, अरुण कुमार निषाद, अनिल सिंह साव, उत्तरा कुमार चौधरी, गुण निधि सिदार, हरिहर पटेल, शिवचरण चौधरी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मालूम हो कि मिडिल स्कूल बिजराभांठा से सत्र 2018-19 से अब तक 39 बच्चों का एनएमएमएसई में, 23 बच्चों का प्रयास विद्यालय में, 5 बच्चों का श्रेष्ठा में तथा 3 बच्चों का विवेकानंद विद्यापीठ चयन परीक्षा में चयन हो चुका है।
श्रेष्ठा स्कीम फॉर रेजिडेंशियल, एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स इन टार्गेटेड हाईस्कूल जिसका हिंदी में अर्थ है लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा। यह योजना अनुसूचित जाति के छात्रों को उत्कृष्ट निजी आवासीय विद्यालयों में शिक्षा प्रदान करने के लिए है।