महासमुन्द
महिलाओं ने रखा जया पार्वती व्रत
09-Jul-2025 4:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 जुलाई। ग्राम खरोरा में सखी सहेली महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जया पार्वती व्रत धारण किया। इस दौरान सभी ने माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। इस दिन जया पार्वती व्रत भगवान शिव और मां पार्वती के स्वरूप जया को समर्पित व्रत है। यह व्रत सुहागिन महिलाएं रखती हैं। इस व्रत में जया पार्वती व्रत पर पौराणिक कथा सुनाई गई। माता पार्वती का व्रत सावन लगने से पहले पढ़ते हैं। इस मौके पर प्राची चन्द्राकर, राधिका वैष्णव, दुर्गा, निर्मला, कलिन्दरी, गुंजा, खेमीन, मीना, लछवंतीन मौजूद थीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे