महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,9 जुलाई। महासमुंद जिले के सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम बिजातीपाली में दो अज्ञात नकाबपोश ने घर में घुसकर पति-पत्नी को बंधक बनाकर उनके घर से सोना के गहने व नगदी रकम लूटकर फ रार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिजातीपाली निवासी संतराम पटेल ने बताया कि 6 जुलाई को रात में मच्छरदानी लगा करके सोया था। इसके बाद रात लगभग सवा 3 बजे वाशरूम से आकर फि र से सो गया। इसी दौरान रात के लगभग 3.30 बजे दो अज्ञात उनके कमरा में आये और संतराम के मच्छरदानी को खींच दिए। जिससे संतराम जागा तो अचानक उसके सामने में दो अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे। जो काला-काला रंग के कपड़े पहने थे और नकाब लगाए थे। इसमें से एक व्यक्ति ने चाकू और पिस्तौल जैसा कोई सामान पकड़ा था, जिसने संतराम के मच्छरदानी को फाड़ दिया।
इसी बीच संतराम ने जब अपने आप को बचाने का प्रयास किया तो तभी चाकू से उसके बायें हाथ की तर्जनी उंगली कट गई और काफी खून निकलने लगा।इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने संतराम को पकडक़र परछी में रखे तखत में लाकर बैठा दिया और पीछे तरफ से उसके दोनों हाथों को खाकी रंग के सेलो टेप से लपेटकर बांध दिया।
इस पर जब संतराम जोर-जोर से चिल्लाया तो बगल में सोयी उसकी पत्नी जाग गई।
इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने संतराम को पकडक़र परछी में रखे तखत में लाकर बैठा दिया और पीछे तरफ से उसके दोनों हाथों को खाकी रंग के सेलो टेप से लपेटकर बांध दिया।
दूसरे व्यक्ति ने संतराम की पत्नी को डरा धमका कर पहने हुए सोने के माला 20 वजनी लगभग 2 तोला को निकाल लिया और दोनों को घटना के बारे में नहीं बताने की बात कहते धमकाने लगे।