महासमुन्द

बम्हनी में संध्याकालीन श्वेत गंगा आरती 10 को
09-Jul-2025 4:06 PM
बम्हनी में संध्याकालीन श्वेत  गंगा आरती 10 को

महासमुंद, 9 जुलाई। बम्हनी स्थित श्वेत गंगा मंदिर परिसर में 6 जुलाई को दोपहर 1 बजे गंगा आरती आयोजन एवं बोल बम कांवरियों की सेवा के संबंध में बैठक आहुत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरू पूर्णिमा 10 जुलाई से संध्याकालीन श्वेत गंगा आरती प्रारंभ किया जाएगा, जो पूरे सावन माह चलेगा। इसी तरह सावन माह में कांवरियों की सेवा के लिए भी चर्चा की जाएगी।


अन्य पोस्ट