महासमुन्द

आत्मानंद स्कूल तक 93 लाख की लागत से बनने वाले सडक़ का निर्माण पूर्णता की ओर
09-Jul-2025 3:51 PM
आत्मानंद स्कूल तक 93 लाख की लागत से बनने वाले सडक़ का निर्माण पूर्णता की ओर

तुमाडबरी-परसदा मार्ग बनने से 6 गांव के लोगों को होगी सहूलियत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 9 जुलाई। जिला मुख्यालय से महज दो किमी दूर तुमाडबरी से परसदा जाने वाले मार्ग में सडक़ निर्माण का काम शुरू हो गया है। इससे अब क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलने लगेगी। पिछले 8 साल से सडक़ को बनाने की मांग की जा रही थी, लेकिन राशि मिलने के बाद भी काम अधूरा था। जो अब जाकर सडक़ निर्माण का काम पूरा होगा।

          वर्तमान में केवल स्वामी आत्मानंद स्कूल तक 500 मीटर तक सडक़ का निर्माण किया जाएगा। 93 लाख की लागत से बनने वाले सडक़ का निर्माण का लगभग पूर्ण हो चुका है। सडक़ बन जाने से न केवल स्कूली बच्चों बल्कि लोहारडीह, कौंदकेरा, तुमगांव, परसदा समेत 6 गांवों के लोगों को जाने जाने में सहूलियत होगी। मार्ग अधूरा रहने के कारण गिट्टी उखड़ी चुकी थी। इससे लोग हादसे का शिकार हो रहे थे। खासतौर पर बारिश के दिनों में परेशानी ज्यादा बढ़ जाती थी। बारिश के दिनों में परेशानी ज्यादा बढ़ जाती थी। बारिश से पूरे रास्ते भर कीचड़ के अलावा जगह- जगह खतरनाक गड्ढे बन जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर बीके पांडेय ने ने बताया कि अभी कुछ काम बाकी है। एक महीने के भीतर सभी काम पूर्ण कर लिए जाएंगे। अभी सडक़ के किनारे नाली निर्माण और बेस का काम शेष है।

 

इधर पेट्रोल पंप के पास सडक़ चढऩे के लिए ढलान को अभी भी समतल नहीं किया गया है। जहां गिट्टी फैला हुआ है। इससे बाइक व साइकिल सवार के फिसलने का खतरा बना हुआ है। इससे बड़ा हादसे का डर है। इस मार्ग से ग्रामीणों के अलावा सुबह शाम स्कूली बच्चे आना जाना करते है। गिरने से चोटिल होने की खतरा मंडरा रहा है।

ज्ञात हो कि यह निर्माण काम मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत अगस्त 2017 में शुरू होना था। उस समय यह मार्ग 63 लाख रुपए की लागत से बनाया जाना था। कार्य इसलिए शुरू नहीं हो पाया, क्योंकि इस मार्ग पर धान संग्रहण केंद्र है।

 धान से भरी गाडिय़ों का आना-जाना होता है। इस कारण 8 साल से सडक़ निर्माण कार्य नहीं हो पाया था।


अन्य पोस्ट