महासमुन्द

ऑनलाइन ओपीडी पंजीकरण, काउंटर पर कतार अब कम होगी
आभा एप पर पंजीयन के साथ-साथ पुराने स्वास्थ्य रिकार्ड
भी मिल सकेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 जुलाई। स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिए जिले के 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को राज्य के टॉप-6 केंद्रों में स्थान मिला है। इनमें बसना को दूसरा, पिथौरा को पांचवां तथा तुमगांव को छठवां स्थान मिला है।
मालूम हो कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एबीडीएम के तहत प्रत्येक नागरिक को एक डिजिटल स्वास्थ्य आईडी आभा प्रदान की जाती है। इस आईडी का उपयोग संबंधित नागरिक अपने स्वास्थ्य रिकार्ड को ऑनलाइन एक्सेस और प्रबंधन करने के लिए कर सकता है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को डिजिटल रूप से एकीकृत करते हुये लोगों को डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभउठाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
सीएमएचओ डॉ.नागेश्वर राव ने बताया कि राज्य में चरणबद्ध क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना तैयार कर गतिविधियां की जा रही है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत सभी लाभार्थियों का आभा आईडी बनाया जाना, सभी शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य सेवाओं की हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री एवं सभी चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्री किया जाना, सभी शासकीय एवं निजी संस्थाओं में एबीडीएम सक्षम साफ्टवेयर का उपयोग करते हुए राज्य में संचालित अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साफ्टवेयर का भी इंटीग्रेशन किया जाना है। उक्त गतिविधियों के चरणबद्ध क्रियान्वयन किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी है।
इसके तहत महासमुंद जिले में बीते जून माह में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। सभी पैरामीटर्स पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 80.05, पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 76.86 तथा तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 69.60 प्रतिशत के साथ राज्य में क्रमश: दूसरे, पांचवें तथा छठे क्रमांक पर रहते हुए टॉप.6 में शामिल रहे हैं। जबकि प्रथम स्थान पर 93.62 प्रतिशत के साथ सिमगा सीएचसी बलौदाबाजार जिला तथा तीसरे स्थान पर 78.92 प्रतिशत अंकों के साथ खंडसरा बेमेतरा जिला और चौथे स्थान पर 78.34 प्रतिशत अंकों के साथ बोरी जिला दुर्ग की सीएचसी रही है। विभागीय जानकारी के अनुसार आभा 14 अंकों की एक विशिष्ट आईडी है। आभा एप डाउनलोड करने करने के बाद आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बादए आप अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके टोकन नंबर प्राप्त कर सकते हैंष। जिसे आपको पर्ची काउंटर पर बताना होगा। ऐप में अपना नाम, पता, आयु आदि मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी प्राप्त करें। ओटीपी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें। ऐप में लॉग इन करें और अपना आभा कार्ड डाउनलोड करें। जरूरत पडऩे पर आप ऐप का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और टोकन नंबर प्राप्त कर सकते हैं। अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को सुरक्षित रूप से एक्सेस करने और प्रबंधित करने के लिए ऐप का उपयोग करें।