महासमुन्द

पिथौरा के आसपास जुआ फड़ में छापा
30-Jun-2025 4:07 PM
 पिथौरा के आसपास जुआ फड़ में छापा

 पिथौरा, पटेवा, सांकरा, हबसना, महासमुंद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 जून। पिथौरा के आसपास जुआ फड़ में पुलिस की बड़ी छापेमार कार्रवाई की खबर है। जानकारी अनुसार बड़े-बड़े हस्तियों के इस खेल में शामिल होने की जानकारी मिल रही है।

जानकारी के मुताबिक पिथौरा, पटेवा, सांकरा, महासमुंद पुलिस एवं एसडीओपी पिथौरा  के साथ रायपुर की टीम ने आईजी के आदेश पर यहां संयुक्त कार्रवाई की है। इसमें सरायपाली एवं बसना थाना क्षेत्र के भी जुआरी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि उच्च स्तरीय शिकायत के बाद रविवार-सोमवार की दरमियानी रात संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुल जुआ की महफिल पर छापा मारा है। जिसमें नामी गिरामी लोगों के द्वारा लाखों रुपए के जुएं की जानकारी सामने आ रही है। इस कार्रवाई में कई जननेता, प्रभावशाली लोगों पर कार्रवाई की खबर है।

 महासमुंद पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई थाना क्षेत्रों के आरोपी शामिल हैं। इसलिए संबंधित थाना क्षेत्रों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस विभाग जिला मुख्यालय से कार्रवाई संबंधित जानकारी उजागर करेगी। जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी अनुसार पिथौरा थानाक्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात बड़े फड़ संचालित होने की जानकारी मिली थी। जिस पर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। जांच पूरी होने के बाद अपडेट जारी कर दिए जाएंगे। छापेमार कार्रवाई के दौरान लाखों नगदी के साथ कई कीमती कारें भी फड़ स्थान से बरामद हुई हैं। 


अन्य पोस्ट