महासमुन्द

सागरपाली उप स्वास्थ्य केन्द्र में खुले में फेंके जा रहे दवाओं के अवशेष, एक ही परिसर में स्थित हैं आंगनबाड़ी
30-Jun-2025 4:54 PM
सागरपाली उप स्वास्थ्य केन्द्र में खुले  में फेंके जा रहे दवाओं के अवशेष,  एक ही परिसर में स्थित हैं आंगनबाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 जून। जिले के ग्राम सागरपाली उप स्वास्थ्य केन्द्र में दवाओं के अवशेष को क्लिनिक के पीछे ही खुले में फेंक दिया जा रहा है।  जो स्कूली बच्चों व अन्य लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।

 

ग्राम पंचायत सागरपाली में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केन्द्र के साथ-साथ एक ही परिसर में दो आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक व मिडिल स्कूल, पंचायत भवन के साथ च्वाइस सेंटर भी स्थित है।

 इस परिसर में प्रतिदिन इलाज के लिए मरीजों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं च्वाईस सेंटर में भी विभिन्न कार्यों से से बड़ी संख्या में लोग आते-जाते रहते हैं। अत: इस परिसर में काफ ी भीड़ होती है। यहां मरीजों को देने के बाद बची शेष दवाइयां को सुरक्षित स्थान पर नष्ट करने के बजाय खुले में फेंका जा रहा है।  आंगनबाड़ी व प्राथमिक शाला में आने वाले बच्चे फेंकी गई दवाओं को खेल का सामान समझ कर कभी कभार खेलते भी देखे गये हैं। अत: संभावित खतरे को देखते हुए ग्रामवासियों ने इन दवाओं को उचित व सुरक्षित ढंग से नष्ट करने की मांग अस्पताल प्रबंधन से की है।


अन्य पोस्ट