महासमुन्द

इलेक्ट्रॉनिक कांटा-बांट में छेड़छाड़, 40 की जगह पर 42 किलो की भराई
24-Nov-2024 2:11 PM
इलेक्ट्रॉनिक कांटा-बांट में छेड़छाड़,  40 की जगह पर 42 किलो की भराई

बेमचा सोसायटी में किसानों का हंगामा, प्रबंधक को बदलने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 24 नवंबर।
बेमचा सोसायटी में 40 किलो के स्थान पर 42 किलो, 43 किलो धान तौले जाने के बाद किसानों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया और सोसायटी प्रबंधक को बदलने की मांग की। इस संबंध में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी कोतवाली में आवेदन भी दिया है।

शुक्रवार को ही विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा बेमचा सोसायटी पहुंचे थे, प्राधिकृत अधिकारी, अध्यक्ष को पदभार ग्रहण करवाया। किंतु इलेक्ट्रॉनिक कांटा में मिलीभगत से सेटिंग कर 40 किलो के स्थान पर 42 किलो से अधिक की मात्रा बारदाने में भरा जा रहा था लेकिन तौल केवल 40 किलो का ही इलेक्ट्रॉनिक कांटा में दिखाया जा रहा था, उस समय भाजपा नेता राहुल चंद्राकर सोसायटी पहुंचे थे और कर्मचारियों को हडक़ाते हुए कहा कि किसानों को किसी तरह की नुकसान नहीं होना चाहिए। कोई कांटा-बाट में छेड़छाड़ है तो सुधार ले। 

दरअसल, किसानों का माथा उस वक्त उनका जब 40 किलो की भर्ती वाले बारदाना में ठूंस-ठूंस कर धान भरने के बावजूद 40 किलो की भर्ती इलेक्ट्रानिक तौल में दिखाई ही नहीं देता था। इससे किसानों के बीच चर्चा तेज हुई और शनिवार की सुबह किसान पुन: प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बेचमा पहुंचे और शुक्रवार को तौले गए धान की बारदाने को पुन: उसी कांटा में तौला गया तो 42 किलो से अधिक की भराई आने लगा, इससे किसान जमकर हंगामा करते रहे और उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई भी उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, केवल नायब तहसीलदार ही सोसायटी पहुंचे थे और कोई भी कार्रवाई नहीं होता देख किसानों ने नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी अध्यक्ष रामदयाल यादव को बुलवाया।

उन्होंने धाना प्रभारी को आवेदन देकर इलेक्ट्रॉनिक तराजू में छेड़छाड़ कर 40 के स्थान पर 42.800 किलो खरीदी जाने की शिकायत की। उन्होंने आवेदन में कहा है कि अब तक लगभग 8 हजार 700 कट्टा धान खरीदा जा चुका है।

उन्होंने पुलिस में सौंपे आवेदन में शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए तराजू एवं जूट रस्सी की खरीदी विधायक एवं उनके कार्यालय द्वारा प्रदाय करने की बात कही जा रही है, जबकि सप्लाईकर्ता का नाम प्रबंधक द्वारा मानिक साहू बताया जा रहा है। उक्त व्यक्ति कांग्रेसी कार्यकर्ता है। 

इस संबंध में समिति प्रबंधक पुरानिक साहू ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा- ये कैसे हो रहा मैं नहीं जानता, किसी में 42 किलो वजन आ रहा है तो किसी में धान का वजन 39 किलो भी आ रहा है।

मौके पर मौजूद किसान श्रवण यादव, फत्रा चंद्राकर, यादराम चंद्राकर, भरत चंद्राकर, रोहित चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, शंकर चंद्राकर ने सोसायटी प्रबंधक को हटाने की मांग करते हुए कहा कि आखिर अतिरिक्त धान की कीमत किसानों को दिया जाना चाहिए। ऐसा लगता है कि मिलीभगत से सूखत की भरपाई किसानों की गाड़ी कमाई से करने का खेल यहां खेला जा रहा है। गत वर्ष का हिसाब भी किसानों के समक्ष सोसायटी को देना चाहिए।
 


अन्य पोस्ट