महासमुन्द
युवक की सडक़ हादसे में मौत, केस दर्ज
09-Oct-2024 3:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद,9 अक्टूबर। बाइक सवार युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। सिटी कोतवाली में घटना की जांच के बाद रविवार को केस दर्ज किया गया।
मर्ग जांच में पाया गया कि डोंगरीपाली निवासी हितेश सिंह अपनी पत्नी चांदनी ठाकुर को लेकर 10 मई को बाइक से ससुराल ग्राम बनसिवनी जा रहे थे। परसदा व कौंदकेरा के मध्य बालाजी राईस मिल के पहले तुमगांव मार्ग पर सामने से आ रही बाइक ने हितेश की बाइक को सामने से ठोकर मार दी। जिससे हितेश के सिर, चेहरा, बांया पैर के घुटने व सीने में चोटे आई।
14 मई को इलाज के दौरान डीकेएस अस्पताल रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद बजाज प्लेटिना के चालक के खिलाफ धारा 304 ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे