महासमुन्द

आरोपियों का मुंडन कराया, नाराज समाज के लोगों ने की एसपी से शिकायत
28-Feb-2024 4:10 PM
 आरोपियों का मुंडन कराया, नाराज समाज के लोगों ने की एसपी से शिकायत

महासमुंद,28 फरवरी। महासमुंद जिले में तुमगांव थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। देर रात पेट्रोल देने से मना करने पर यह विवाद हुआ। यह वारदात पेट््रोल पंप के कैमरे में कैद हो गई।

जानकारी यह है कि रात होने के कारण कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से इंकार किया तो तीनों युवकों ने कर्मचारी को नींद से उठाकर पहले तो गाली गलौज की फिर मारपीट करने लगे। शिकायत के बाद  फु टेज के आधार पर पुलिस दूसरे दिन तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। युवकों का सिर मुंडवाया और जेल भेज दिया गया। 

पुलिस ने आरोपियों का मुंडन कराया तो नाराज समाज विशेष के लोगों ने एसपी से शिकायत की है। एसपी आशुतोष सिंह ने इस मामले की जांच की। इसकी जिम्मेदारी एसडीओपी अजय शंकर त्रिपाठी को सौंपी है।  एसडीओपी का कहना है कि शिकायत मिली है। जिसकी निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। 

यह पूरी घटना जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी पर स्थित ओम साईं अंजली किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप में 21 फरवरी की देर रात की है। महासमुंद नयापारा वार्ड नंबर 8 संतोषी नगर निवासी आरोपी सन्नी थापा, कीर्ति कुमार और मुस्तकीम अली पेट्रोल भराने पहुंचे थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनका मुंडन कराया था। 
 


अन्य पोस्ट