महासमुन्द

महासमुंद, 7 जनवरी। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के 15 दिनों बाद भी किसानों के खातों में राशि जमा नहीं हो रही है। इससे किसानों को बैंक का चक्कर लगाना पड़ रहा है। किसानों और समितियों के मुताबिक जिले में विगत 8, 9, 11, 15 और 17 दिसंबर को धान बेचने वाले किसानों में से अधिकांश किसानों के खाते में बिक्री रकम अब तक नहीं पहुंच पाई है। इसकी वजह से किसान भुगतान की जानकारी के लिए समिति और बैंक के चक्कर काट रहे हैं। समिति भी इन किसानों को कोई जवाब नहीं दे पा रही है, सिर्फ यही कह रही है कि उक्त तिथियों में धान बेचने वाले अधिकतर किसानों के खाते में राशि नहीं पहुंची है। इस संंबंध में जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी एनएस ठाकुर का कहना है कि बिक्री रकम किसानों के खातों में नहीं पहुंचने की शिकायत आई है। पीडि़त किसान ब्रांच में पावती रसीद के साथ शिकायत कर सकते हैं। जानकारी एकत्र कर रायपुर मुख्यालय आफिस भेजा जाएगा। भुगतान नहीं होने का कारण तकनीकी समस्या हो सकती है।