महासमुन्द

एक्टिवा से शराब ले जाते युवक गिरफ्तार
07-Jan-2022 4:23 PM
एक्टिवा से शराब ले जाते युवक गिरफ्तार

महासमुंद, 7 जनवरी। सरायपाली पुलिस ने स्थानीय जगन्नाथ पेट्रोल पंप के पास ग्राम देवरी थाना पदमपुर जिला बरगढ़ ओडिशा निवासी अमित मांझी (23) को 15 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत 3 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी प्लास्टिक बोरे में तीन पॉलिथीन में 5-5 लीटर शराब रखा था। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सीजी 6 जीएस 6587 एक्टिवा में एक युवक शराब लेकर आ रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर पका।


अन्य पोस्ट