महासमुन्द

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने नए शिक्षण सत्र की मान्यता के लिए दिया आवेदन
06-Jan-2022 6:05 PM
 मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने नए शिक्षण सत्र की मान्यता के लिए दिया आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 जनवरी। पिछली बार बिंदुवार कमियों को बताते हुए नेशनल मेडिकल काउंसिल ने मेडिकल कॉलेज महासमुंद को मान्यता नहीं दी थी। जिसके अनुभवों से सीख लेते हुए कॉलेज प्रबंधन ने कमियों को दूर किया और कुछ बिंदुओं पर अभी भी काम करते हुए नए शिक्षण सत्र की मान्यता के लिए आवेदन कर दिया है। मालूम हो कि शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए महासमुंद मेडिकल कॉलेज की मान्यता एनएमसी नेशनल मेडिकल कमीशन ने रद्द कर दी थी। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने कमियों को दूर करते हुए सत्र 2022-23 की मान्यता के लिए नए सिरे से आवेदन किया है जिसे एनएमसी ने स्वीकार कर लिया है। कहा जा रहा है कि कमीशन की टीम कभी भी कॉलेज में सरप्राइज चेकिंग के लिए पहुंच सकती है।

गौरतलब है कि साल 2021-22 शिक्षण सत्र के लिए एनएमसी की टीम ने 2021 में दो दौर का निरीक्षण किया था। पहली बार टीम अगस्त के अंतिम पखवाड़े पर दो दिन के लिए पहुंची थी और कॉलेज की व्यवस्थाओं और संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी ली थी। पहली बार के निरीक्षण के आधार पर टीम ने कॉलेज प्रशासन को बिंदुवार कमियों को दूर करने के लिए मोहलत दी थी। मोहलत खत्म होने के बाद अक्टूबर के पहले पखवाड़े में एनएमसी ने वर्चुअल माध्यम पर बिंदुवार कमियों के निदान के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अक्टूबर के अंतिम पखवाड़े में ही मान्यता रद्द करने के संबंध में डीन को मेल किया था।

जानकारी के अनुसार मान्यता के आवेदन के लिए 31 दिसंबर 2021 अंतिम तिथि थी। इसी दिन कॉलेज प्रशासन की ओर से आवेदन किया गया। पिछले साल मान्यता रद्द करने के संबंध में मिले मेल के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ठीक 1 दिन बाद ही महासमुंद कॉलेज में 13 नए प्राध्यापकों को नियुक्त किया। पहली बार के निरीक्षण में टीम ने कॉलेज में 56 फ ीसदी फैकल्टी की कमी बताई थी, जिसे कालेज प्रबंधन ने अंतिम निरीक्षण के समय तक 1 फ ीसदी की कमी तक पहुंचाया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि अब नए सिरे से किए गए आवेदन और निरीक्षण के बाद फैकल्टी की समस्या नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल के एमएस पद को लेकर भी आपत्ति जताई थी। जिसके तहत अब एमएस पद पर भी पीजी डिग्री और एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति कर ली गई है।

वर्तमान में स्पेस के लिए लाइवलीहुड कॉलेज में भी काम चल रहा है। वहीं लैब का भी कार्य चल रहा है।


अन्य पोस्ट