महासमुन्द

5 जगह बनेंगे चेकडैम, 30 लाख मंजूूर, संसदीय सचिव का जताया आभार
19-Oct-2021 2:34 PM
5 जगह बनेंगे चेकडैम, 30 लाख मंजूूर, संसदीय सचिव का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 अक्टूबर।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में चेकडैम निर्माण के लिए तीस लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। पांच स्थानों पर चेकडैम निर्माण कराया जाएगा। चेकडैम निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव का आभार व्यक्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव के प्रवास दौरान ग्रामीणों द्वारा चेकडैम निर्माण के लिए मांग की गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव ने शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया।

इसके बाद चेकडैम निर्माण के लिए तीस लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इसमें 9 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत चुहरी में 6.96 लाख रुपए,ग्राम पंचायत लहंगर के ग्राम खड़सा में 6 लाख रुपए, ग्राम पंचायत तुरेंगा के जोरातराई में 4 लाख रुपए और 4.04 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत रायतुम में चेकडैम निर्माण की स्वीकृति शामिल है।

चेकडैम निर्माण की स्वीकृति मिलने पर संसदीय सचिव का थनवार यादव,गजाधर निषाद, गिरजाशंकर चंद्राकर, केशव चौधरी, गजानंद पटेल, जयसिंह ध्रुव, सदाराम ध्रुव, राधेलाल सिन्हा, टकेश्वर ध्रुव, मनबोधी यादव, दारा साहू, डागा साहू, सोनू राज, अतुल गुप्ता, लमकेश्वर साहू, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, विक्की पटेल, मयाराम टंडन ने कहा कि इससे किसानों को लाभ होगा।
 


अन्य पोस्ट