महासमुन्द

कोरोना की वापसी, सोने चांदी के दाम में गिरावट के बाद सराफा कारोबारियों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद
18-Oct-2021 9:58 PM
कोरोना की वापसी, सोने चांदी के दाम में गिरावट के बाद सराफा कारोबारियों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 18 अक्टूबर। इस साल कोरोना की वापसी और सोने चांदी के दाम में गिरावट के बाद सराफा व्यापारियों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। वैैसे भी इस बार नवरात्र से दशहरा तक महासमुंद का सराफा बाजार अच्छा ही था। हालांकि दीपावली के पहले चार दिन का बाजार प्रमुख है।

महासमुंद में आसपास गांवों के अलावा राजिम क्षेत्र के लोग भी खरीददारी के लिए आते हैं। गांवों से किसान फसल की पैदावार में लाभ-हानि को देखकर ही जिला मुख्यालय में आकर खरीददारी करते हैं। 

इसी तरह ऑटो मोबाइल सेक्टर में नवरात्र से लेकर दशहरा तक बाजार कमजोर था, लेकिन अब यहां भी थोड़ी उम्मीद नजर आ रही है। पिछले वर्ष कोविड संक्रमण के कारण आटो बाजार कमजोर था। इसलिए पिछले वर्ष की तुलना में अधिक तो नहीं लेकिन सामान्य व्यापार की उम्मीद की जा रही है। कंपनियां भी कई ऑफर्स कस्टमर के लिए लेकर आ रही है। इसका असर भी बाजार में नजर आएगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स की बाात करें तो नवरात्र सीजन इनका अच्छा रहा। इस हिसाब से दीपावली का बाजार भी अच्छा रहने की उम्मीद है। मोबाइल कंपनियां भी कई तरह के ऑफर्स चला रही है। इसके चलते बाजार ठीक ठाक चलने लगा है।


अन्य पोस्ट