महासमुन्द
अल सुबह अरंड पटरी पार कर दलदली पहुंचे दंतैल, गांवों में अलर्ट
14-Oct-2021 4:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 14 अक्टूबर। ग्राम जीवतरा व कोना पहाड़ी में घूम रहे एमई-1 व 3 बुधवार अल सुबह अरंड रेलवे पटरी पार करके दलदली जंगल में पहुंच गए हैं।
वन विभाग के मुताबिक दोनों टस्कर का मूमेंट अब सिरपुर क्षेत्र की ओर हो सकता है। इनके दलदली के जंगल में आने की सूचना मिलते ही वन विभाग ने सिरगिड़ी, झालखम्हरिया, कोसरंगी, पतेरापाली सहित आसपास के गांवों को अलर्ट कर दिया है। वन विभाग इन दंतैल पर नजर बनाई हुई है। ग्रामीणों को शाम चार बजे के बाद उमरदा मार्ग सहित अन्य मार्ग में आवागमन के नहीं करने की जानकारी दे दी गई है।
मालूम हो कि ये वहीं दंतैल हैं जो पिछले दो तीन महीने में तीन लोगों की जान ले चुका है। वन विभाग के अनुसार रात सवा सात बजे ये दोनों दंतैल दलदली जंगल से निकलकर लोहारडीह के जामबाड़ी में देखे गए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे