महासमुन्द

वाहन पार्किंग- यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक
10-Oct-2021 6:26 PM
 वाहन पार्किंग- यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक

महासमुंद,10 अक्टूबर। महासमुंद शहर में यातायात पार्किंग व्यवस्था के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम महासमुंद में भागवत जयसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में बैठक हुई। 
श्री जायसवाल ने कहा कि शहर अब बड़े नगर का स्वरूप ले रहा है। इससे यातायात का दबाव एवं पार्किंग की समस्या बन रही है। त्योहारों को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित की जानी चाहिए। व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा पार्किंग व्यवस्था तथा वाहनों को दुकान के सामने व्यवस्थित करने में सहयोग करें। उनके दुकान के पास अव्यवस्थित पार्किंग न हो, इसका ध्यान रखें। 

उन्होंने कहा कि बैंक के सामने भी व्यवस्थित वाहनों की पार्किंग हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए बैंक अपने शाखा में एक गार्ड रखकर पार्किंग व्यवस्था करें। इसके साथ यातायात विभाग भी भारी मालवाहक को एवं अन्य मालवाहक गाडय़िों के द्वारा शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित गति या नियंत्रित गति में वाहन चालन न करें इस बात का ध्यान और बेहतर तरीक़े से रखें।

उन्होंने कहा कि कहीं भी वाहन को अवैधानिक रूप से पार्किंग नहीं करने दें। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन तहसीलदार, यातायात प्रभारी निरीक्षक दीपेश जयसवाल तथा महासमुंद शहर के समस्त बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक, व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालक, बस यूनियन, ट्रांसपोर्ट यूनियन आदि के अध्यक्ष, संचालक उपस्थित थे। 

उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन ने बताया कि यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार हेतु निरंतर पेट्रोलिंग सघन चेकिंग अभियान, नो पार्किंग की व्यवस्था एवं नो पार्किंग पर कार्यवाही डीजल एवं पैट्रोल ऑटो मएरिक्शा को निर्धारित स्थानों स्टैंड लगाना आदि कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। त्यौहार को देखते हुए और काम करने की ज़रूरत है। इसमें सभी व्यवसायियों,दुकानदरों का सहयोग भी महत्वपूर्ण है ताकि त्यौहार पर अव्यवस्थित पार्किंग से आमजन को परेशानी न हो। सही तरीक़े से वाहनों की पार्किंग करने के लिए लोगों को आदत डालनी पड़ेगी। उन्होंने आमजन से भी अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थान में पार्क करना सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही कहा कि यातायात पुलिस का सहयोग करने से हम नगर में एक अच्छी व्यवस्था दे सकते हैं।


अन्य पोस्ट