महासमुन्द

राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में महासमुंद की प्रियांशी को गोल्ड
10-Oct-2021 6:13 PM
राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में महासमुंद की प्रियांशी को गोल्ड

महासमुंद, 10 अक्टूबर। स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप, माना रायपुर में 3 से 8 अक्टूबर तक आयोजित ओपन प्रतियोगिता में महासमुंद वल्लभाचार्य कॉलेज की छात्रा प्रियांशी ने गोल्ड जीता है। इस जीत के लिए प्रियांशी को सासंद चुन्नीलाला साहू, विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर, द्वारिकाधीश यादव, कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने शुभकामनाएं दी है। ‘छत्तीसगढ़’ से आज सुबह बातचीत में प्रियांशी ने कहा कि इस आयोजन में एनसीसी जूनियर-सीनियर के अलावा पुलिस के जवान भी शामिल थे।,जिसमें अंडर 21 जूनियर कैै टेगरी में उसे गोल्ड मिला है।  मालूम हो कि इस वक्त प्रियांशी शासकीय महाप्रभु वल्लाभाचार्य कॉलेज में बीसीए फाइनल वर्ष की छात्रा है। प्रियांशी के पिता हरगोविंद चंद्राकर कहते हैं कि बेेटी को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में हर माता-पिता को साथ देेना चाहिए।


अन्य पोस्ट