महासमुन्द

वन नेशन वन राशनकार्ड: ई-पॉस मशीन से राशन सामग्रियों के वितरण का पूर्व परीक्षण शुरु
07-Oct-2021 4:42 PM
वन नेशन वन राशनकार्ड: ई-पॉस मशीन से राशन सामग्रियों के वितरण का पूर्व परीक्षण शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 7अक्टूबर।
जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नगरीय निकायों में संचालित 38 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में वन नेशन वन राशनकार्ड के क्रियान्वयन के लिए इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशन सामग्रियों के वितरण का पूर्व परीक्षण ट्रायल रन प्रारंभ हो चुका है। 

जिला खाद्य अधिकारी नितीश त्रिवेदी ने बताया कि जिले में बुधवार से माह के अंत तक सभी नगरीय निकायों में संचालित 38 उचित मूल्य की दुकानों से संलग्न 31 हजार 23 राशन कार्ड में से 19 हजार 678 मतलब 63 प्रतिशत राशन कार्डधारियों को वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया गया है।

उन्होंने बताया है कि उचित मूल्य की दुकान के विक्रेताओं को ई-पॉस मशीन के पूर्व परीक्षण के दौरान हितग्राहियों को वितरित खाद्यान्न की एंट्री टैबलेट में भी करने का निर्देश दिया गया है। जिले में ई.पॉस मशीन से खाद्यान्न के वितरण के दौरान कुछ तकनीकी समस्याएं आई थी जिनका जिले में पदस्थ प्रोग्रामर्स एवं राज्य स्तरीय तकनीकी सहायकों के द्वारा त्वरित निराकरण किया गया है तथा वर्तमान में सभी मशीनों से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। माह अक्टूबर 2021 में जिले के पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत 9 ग्राम पंचायत इनमें भजपुरी बिजेमाल, सावित्रीपुर, घोंच, बढ़ईपाली, मोहंदा, छिबर्रा, छिन्दौली, गढ़बेड़ा एवं बगारपाली की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में ई-पॉस मशीन उपलब्ध कराई जा रही है।

 


अन्य पोस्ट