महासमुन्द

तीसरे दिन धरना-प्रदर्शन जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अक्टूबर। जिला राइस मिलर्स एसोसिएशन ने लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रखा। हड़ताल के तीसरे दिन बुधवार को मिलर्स संघ ने शाम 6 बजे अपनी मांगों को लेकर जिला विपणन अधिकारी का उनके दफ्तर में घेराव कर दिया। जिला विपणन अधिकारी द्वारा डीओ निरस्ती का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजे जाने का आश्वासन दिया, तब मिलर्स ने घेराव समाप्त किया।
मिलर्स का कहना है कि कई मिलर्स द्वारा एफसीआई में पार्ट लॉट दिया जा चुका है और एफसीआई एक पार्ट लेने के बाद दूसरा पार्ट लॉट लेती नहीं है। एफसीई के अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि दूसरा पार्ट लॉट कतई नहीं लिया जा सकता। इस लिहाज से भी मार्कफेड द्वारा आटो डीओ कटा जाना गलत, अन्याय पूर्ण और अनैतिक है।
मिलर्स ने बुधवार शाम धरना समाप्ति के बाद जिला विपणन अधिकारी सीआर जोशी का शाम को घेराव कर उनके दफ्तर में ही नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिला विपणन अधिकारी द्वारा डीओ निरस्ती का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजे जाने के आश्वासन दिया, तब मिलर्स ने घेराव समाप्त किया।
धरना एवं घेराव में महासमुंद से अशोक चौरडिया, इंदर मित्तल, तिलोक सांखला, मनोज जिंदल, विकास अग्रवाल, विनय अग्रवाल, सुशील बोथरा, राजा चोपड़ा, शैलेंद्र चोपड़ा, धीरज लूनिया, नीरज बरडिया, नमन बरडिया, मुकेश चौरडिया आदि शामिल थे।