महासमुन्द
जुआ खेलते पकड़ाए शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश
06-Oct-2021 5:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 6 अक्टूबर। विगत माह बसना थाना क्षेत्र के ग्राम अखराभाठा में पुलिस द्वारा जुआ खेलते लोगों को पकड़ा था, जिसमें तीन शिक्षक भी शामिल थे। कलेक्टर डोमन सिंह ने इसको गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी को सिविल सेवा आचरण नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसे प्रकरणों से विभाग की छवि भी खराब होती है।
सहायक संचालक स्कूल शिक्षा हिमांशु भारतीय ने बताया कि इसके लिए तीन सदस्यीय जांच समिति बनायी गयी है। रिपोर्ट आना बाकी है। कलेक्टर श्री सिंह ने कल समय.सीमा की बैठक में कहा कि संबंधित शिक्षकों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जरूरी कार्रवाई करें। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे