महासमुन्द

महासमुंद, 6 अक्टूबर। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 3 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। जिसमें विभिन्न श्रेणी दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थिबाधित, प्रमस्तिष्क अंगघात एवं बहु दिव्यांग श्रेणी केे सर्वोत्तम दिव्यांग कर्मचारी को 5001 रुपए नगद ए प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
इसी तरह दिव्यांगजन के सर्वोत्तम नियोक्ता को 10 हजार रुपए नगद, प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत सर्वोत्तम स्वैच्छिक संस्था को 5001 रुपएए प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा तथा दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर रहे सर्वोत्तम जिला के लिए सभी प्रकार के दिव्यांगजनों का पुनर्वास, बाधा रहित वातावरण, शिक्षण.प्रशिक्षण स्वरोजगार एवं अधिनियम में प्रावधानिक अन्य विधायें प्रदान करने के लिए एक शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2021 है। इस संबंध में अधिक जानकारी तथा आवेदन समाज कल्याण विभाग से प्राप्त किया जा सकता है। पुरस्कार के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार राज्य स्तरीय चयन समिति का होगा। अपूर्ण तथा बिना सत्यापित दस्तावेज के साथ प्राप्त आवेदन का मान्य नहीं किया जाएगा।