महासमुन्द

महासमुंद, 4 अक्टूबर। अस्थि विसर्जन करने प्रयागराज जा रहे महासमुंद निवासी नाना-नातिन की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई।
चाकघाट थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि महासमुंद का निषाद परिवार दो चारपहिया वाहनों से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज अस्थि विसर्जन करने जा रहा था। दोनों गाडिय़ां आगे-पीछे चल रहीं थीं। एमपी-यूपी बॉर्डर पर जंगल बैरियर के पास खड़े ट्रक से बोलेरो टकरा गई। बोलेरो में चालक समेत 11 लोग सवार थे। 47 वर्षीय रामेश्वर कैवर्त और उनकी नातिन 8 वर्षीय ऋचा कैवर्त की मौत हो गई। चाकघाट पुलिस ने घायलों को चाकघाट अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस के मुताबिक कुमारी पत्नी रामेश्वर कैवर्त (45), सनमोती पत्नी छोटूराम निषाद (40), पूजा निषाद पुत्री छोटूराम निषाद (17), कांती दल पत्नी टिकेश्वर दल (42), कल्याणी दल पुत्री टिकेश्वर दल (19), हेमा पुत्री रामेश्वर कैवर्त (10), सुभकांती पत्नी जयलाल कैवर्त (36), निशा पुत्री इंद्रमणि कैवर्त (5), चचिती पुत्री जयलाल कैवर्त (10) घायल हुए हैं। अस्थि विसर्जन करने प्रयागराज जा रहा परिवार दो वाहनों में था।
जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह आगे चल रहा था। दूसरी गाड़ी में सवार लोग पीछे से जल्द ही पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सबने मिलकर वाहन में फंसे लोगों को निकाला।