महासमुन्द

कलेक्टर और सीईओ ने बच्चों संग खेली टेनिस, तस्वीर भी खिंचवाई
01-Oct-2021 5:56 PM
कलेक्टर और सीईओ ने  बच्चों संग खेली टेनिस, तस्वीर भी खिंचवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 अक्टूबर।
कलेक्टर डोमन सिंह और सी.ई.ओ. जि़ला पंचायत आकाश छिकारा ने बच्चों के आग्रह पर उनके साथ टेनिस खेली और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। 
कलेक्टर डोमन सिंह कल अपराह्न महासमुन्द के ग्राम  बेमचा स्कूल में पढऩा-लिखना अभियान के अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा के आंकलन हेतु चल रही महापरीक्षा अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे थे । वहां बच्चे टेनिस खेल रहे थे । बच्चों को मालूम चला कि कलेक्टर आए हैं । निरीक्षण के बाद जब कलेक्टर और सीईओ गाड़ी में बैठने जा रहे तभी टेनिस खेल रहे बच्चों ने उनसे साथ खेलने के लिए आग्रह किया ।बच्चों के स्नेह भरे आग्रह को वे टाल नही सके । दोनों अधिकारियों ने बच्चों के साथ टेनिस खेली। बच्चे बहुत खुश हुए। कलेक्टर ने बच्चों और स्कूल के शिक्षकों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
 


अन्य पोस्ट