महासमुन्द

महासमुंद, 30 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं हेल्थ वालेंटियर्स द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम नांदगांव (बेलसोंडा) में शुक्रवार को नेत्र परिक्षण एवं मुफ्त चश्मा वितरण शिविर का आयोजन पंचायत भवन में प्रात: 10 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। देश भर में चलाए जा रहे ‘‘ सेवा समर्पण ’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत यह कार्यक्रम आयोजित है जिसमें लोगों का नेत्र परिक्षण कर उनके मोतियाबिंद आपरेशन की नि:शुल्क व्यवस्था रायपुर के ख्यातिप्राप्त नेत्र संस्थानों में लेंस के साथ की जावेगी, इसके साथ ही कमजोर दृष्टि वालो को नम्बर चेक कर आवश्कतानुसार चश्मे का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणीग्रही करेेंगे।
विशेष अतिथि के तौर पर एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक लोकेश कावडिय़ा, पूर्व मंत्री पूनम चन्द्राकर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, श्याम साकरकर, महामंत्री लक्ष्मीकांत तिवारी, नांदगांव सरपंच ध्रुवजी, घोड़ारी सरपंच जोगी निषाद, बेलसोंडा सरपंच भामिनी चन्द्राकर, साराडीह सरपंच साजन यादव, मुढैऩा सरपंच श्री बांधे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रेम चन्द्राकर, हेल्थ वालेंटियर्स ग्रामीण मण्डल संयोजक डॉ. जोगी राम साहू, डा. दूजराम साहू रहेंगें। उक्त जानकारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री मेघराज चन्द्रसेन एवं आयोजन समिति के तेजराम परमार, अमरदास परमार, देवनाथ रैला, लेखराम धीवर, पुरषोत्तम देवांगन, रविप्रकाश सोनवानी, विक्रम धीवर ने दी।