महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 सितम्बर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नयापारा वार्ड क्रमांक 7 में निवासरत परिवारों को नगर पालिका अध्यक्ष व सेवा और समर्पण के जिला प्रभारी प्रकाश चंद्राकार एवं भाजपा पार्षदों ने थैला और श्रवण यंत्र वितरण किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण दिवस के रूप में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को नयापारा में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकार ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन दुकानों से खाद्यान्न ग्रहण करने के लिए थैला वितरण किया गया।
इस दौरान दो लोगों को पालिका अध्यक्ष ने श्रवण यंत्र भी दिया गया है। इस अवसर पर सभापति एवं पार्षद संदीप घोष, मीना वर्मा,कमला बरिहा, भाजपा नेता गोपाल वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिक्का, सुनीता साहू, सांसद प्रतिनिधि अरविंद प्रहरे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।